*वैजापुर में झिरो वायरमैन की मौत, महावितरण पर लापरवाही का आरोप*
वैजापुर में झिरो वायरमैन की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के समय महावितरण (MSEDCL) ने उपभोक्ताओं को Emergency Outage का आधिकारिक SMS भेजा था, इसके बावजूद लाइन में करंट आ गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुरक्षा उपकरणों की कमी और शटडाउन प्रोटोकॉल की अनदेखी साफ नजर आई। नागरिकों ने इसे गंभीर लापरवाही बताते हुए दोषी अधिकारियों व ठेकेदारों पर कार्रवाई कि जाए मृतक के परिवार ने मांग की है।
*रिपोर्टर: अशोक एम. वर्णे*