युगों युगों तक आदरणीय प्रेरणास्रोत बने रहेंगे संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर - घनश्याम प्रसाद
सर्वहितकारी परिवार द्वारा अम्बेडकर जयंती पर आयोजित हुआ विचार संगोष्ठी
कुशीनगर ब्यूरो। विश्व का सर्वोच्च संविधान देकर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर युगों युगों तक हम सभी भारतीयों के लिए आदरणीय प्रेरणास्रोत बने रहेंगे संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर ने अपने अद्भुत बौद्धिक क्षमता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया विश्व में भारत ही एक मात्र ऐसा राष्ट्र है जहाँ सभी नागरिकों को पंथ, भेष, भाषा का विभेद किए बिना ही पूर्ण अभिब्यक्ति की स्वतंत्रता के साथ समानता का अधिकार देता है भारत मे तमाम पंथ, धर्म जाति और मत के अनुयायी हैं लेकिन डेढ अरब की विशाल जनसंख्या के बाबजूद भी भारत मे एकता इसका उत्तम उदाहरण है भीमराव अंबेडकर के प्रति उनके जन्म जयंती पर श्रद्धा से स्मरण करना उनकी प्रति सच्चा कृतज्ञता है भारतीय नागरिक यदि अपने इस महामानव के प्रति पावन स्मरण नही करता है तो वह एहसानफरामोश ही है।
उक्त बातें रविवार को कुशीनगर सर्वहितकारी प्रेस क्लब जिला ईकाई के तत्वाधान मे नगर पंचायत मथौली बाजार मे अम्बेडकर जयंती पर सर्वहितकारी विचार संगोष्ठी मे बतौर मुख्य अतिथि संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद ने ब्यक्त किए।
सर्वहितकारी विचार संगोष्ठी मे कुशीनगर सर्वहितकारी प्रेस क्लब के जिला सचिव और प्रख्यात कवि व पत्रकार फिरोज मुहम्मद अश्क लक्ष्मीगंजवी ने बाबा साहेब भीमराव के जीवन संघर्ष की सविस्तार प्रकाश डालते हुए कि भीमराव आंबेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगा कि हम सभी भारतीय नागरिक संविधान की रक्षा करें समता और एकता के सिद्धांत को अपना राष्ट्र को उन्नति के मार्ग पर आगे बढाएं। जिला उपाध्यक्ष राम अवध विश्वकर्मा ने भी भीमराव आंबेडकर के लिए अपने विचार प्रस्तुत किए पी आर ओर अरविंद जायसवाल ने संविधान निर्माता भीमराव के लिए अपने विचार प्रकट किए संगठन मे नवीन सदस्य राम नरायन जी ने भीमराव आंबेडकर को यूग का महापुरुष बताया।
प्रेस रिपोर्टर रामा विश्वकर्मा की रिपोर्ट
कुशी नगर उत्तर प्रदेश