खेत पर दवाई छिड़कने गये किसान की हुई मौत, जल्द होगा घटना का खुलासा
मुजफ्फरनगर। शाहपुर के ग्राम पलडी में खेत में कीटनाशक दवाई छिड़कने गए किसान कृष्णपाल की मौत हो गई। ग्राम वासियों का मानना है कि मृतक किसान हार्ट का मरीज था जिसकी मौत हार्ट अटैक आने से हुई है, वहीं दूसरी ओर मृतक किसान कृष्णपाल के परिवारजनों द्वारा मृतक के भाई इंदरपाल पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाना शाहपुर में तहरीर दी गई है। घटना के संबंध में जल्द होगा खुलासा, मौत पारिवारिक रंजिश के कारण हुई है या वजह कुछ और है।
- सूत्र शाहपुर