विदाई समारोह हुआ सम्पन्न,CO अजीत सिंह मेरठ जिले में हुआ तबादला
प्रतापगढ़ :क्षेत्राधिकारी कुण्डा अजीत सिंह का गैर जनपद स्थानान्तरण होने पर रिजर्व पुलिस लाइन प्रतापगढ़ स्थित सई काम्पलेक्स में विदाई समारोह का आयोजन किया गया- पुलिस लाइन प्रतापगढ़ स्थित सई काम्पलेक्स में क्षेत्राधिकारी कुण्डा अजीत सिंह के स्थानांतरण के उपलक्ष्य में एक भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के साथ अपर पुलिस अधीक्षक,पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह, जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण, पुलिस विभाग के अधि0/ कर्म0, पत्रकार बन्धु व जनपद के समस्त सम्मानित नागरिकगण उपस्थित रहे। क्षेत्राधिकारी कुण्डा अजीत सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण, जनसेवा की दिशा में उल्लेखनीय योगदान दिया। उनके नेतृत्व में कई महत्वपूर्ण अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुए, जिससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की भावना मजबूत हुई। समारोह के दौरान वक्ताओं ने क्षेत्राधिकारी कुण्डा अजीत सिंह के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें भावभीनी शुभकामनाएं दीं। क्षेत्राधिकारी कुण्डा अजीत सिंह ने भी अपने संबोधन में सहयोगियों एवं क्षेत्रवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि यह क्षेत्र हमेशा उनके दिल में विशेष स्थान रखेगा। कार्यक्रम का समापन स्मृति चिन्ह भेंट कर एवं सभी उपस्थितजनों के धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। विदाई समारोह में उपस्थित अधिकारीगण-पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर शिवनारायण वैस, क्षेत्राधिकारी सदर करिश्मा गुप्ता, क्षेत्राधिकारी लालगंज रामसूरत सोनकर, क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी, क्षेत्राधिकारी रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी, क्षेत्राधिकारी अमर नाथ गुप्ता, प्रतिसार निरीक्षक सोमदत्त शुक्ला एवं पुलिस विभाग के अधिकारीगण/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।