बसपा की सदस्यता लेने पर सर्व समाज ने किया चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो का स्वागत
रवीकरन सिंह/ अलीगढ़ : बहुजन समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेने के बाद किसान नेता चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो का उनके आवास पींजरी पैंठ पर पहुंचकर क्षेत्र के सर्व समाज के लोगों ने पगड़ी बांधकर स्वागत किया इस दौरान बसपा नेता चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने कहा बसपा किसान गरीब मजदूरों की हितेशी पार्टी दूसरी पार्टियों पर कुछ न बोलते हुए उन्होंने कहां उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती जी ने हमेशा किसान गरीब मजदूरों के हित मे कार्य किये उन्हीं की विचारधाराओं का सम्मान रखते हुए समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली हे उन्होंने कहा किसान गरीब मजदूरों की मदद करना मेरी पहली प्राथमिकता इस मौके पर चौधरी नरेंद्र सिंह रवि चौधरी अब्दुल्ला खान रईस खान इमरान खान रूपेंद्र जैन योगेश जैन मुनेश यादव विजय सूर्यवंशी चौधरी श्याम सिंह बड़े भाई उदयवीर सिंह नितिन बजरंगी मनोज कुमार मलखान सिंह चौधरी वीरपाल सिंह अचल सिंह अरुण चौधरी सहित क्षेत्र के तमाम किसान नेता मौजूद रहे