वैजापुर में भाजपा–शिवसेना महायुति के तहत गटों का बंटवारा तय
छत्रपति संभाजीनगर जिला परिषद अंतर्गत वैजापुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और शिवसेना के बीच महायुति के तहत गटों का बंटवारा तय कर लिया गया है। दोनों दलों के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में यह समझौता हुआ है।
इस समझौते के तहत कुल 9 गटों का वितरण किया गया है, जिनमें से 4 गट भाजपा और 5 गट शिवसेना के हिस्से में आए हैं। इससे आगामी पंचायत समिति और जिला परिषद चुनावों को लेकर क्षेत्र की राजनीति में नई हलचल देखने को मिल रही है।
महायुति के तहत तय गट इस प्रकार हैं:
भाजपा:
28 वाकला, 30 शिरूर, 35 महलगाव, 42 नेवगाव
शिवसेना:
29 बोसा, 31 सबदगाव, 32 लासुरगाव, 33 घायगाव, 34 वांजारगाव
पार्टी सूत्रों के अनुसार, जिस गट पर जिस पार्टी का अधिकार रहेगा, उसी पार्टी को संबंधित पंचायत समिति के दोनों गण भी मिलेंगे।
इस समझौते के बाद वैजापुर क्षेत्र में चुनावी समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं और दोनों दल अब साझा रणनीति के साथ मैदान में उतरने की तैयारी में हैं।
रिपोर्टर: अशोक एम. वर्णे दिल्ली क्राइम प्रेस वैजापुर