INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

आदान अनुदान की राशि वर्ष 2023 से अटकी पङी हैं

आदान अनुदान की राशि वर्ष 2023 से अटकी पङी हैं

जाम्बा | वितीय साक्षरता, डिजिटल साक्षरता, सामाजिक सुरक्षा योजना व जन समस्या कार्यक्रम ग्राम पंचायत जाम्बा में खरीफ 2023 के पटवार हल्का चाखु में किसानों का आदान अनुदान राशि स्वीकृत हुऐ 2 वर्ष हो चुके फिर भी किसानों के खातों में आदान अनुदान की राशि 17500 रुपये ट्रांसफर नही किये गये.सियाराम विश्नोई ने ज्ञापन देते हुऐ कहा कि किसानों के आदान अनुदान की राशि जल्द किसानो के खातों ट्रांसफर करावें. इस मौके अर्जुनराम, महीराम, तुलछा राम सियाग, मांगीलाल उप सरपंच, रामरखराम मेघवाल इत्यादि मौजुद रहे