INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

फॉरेस्ट्री डिपार्टमेंट ने प्रांतीज की सनर्सरी में चिंतन शिविर का आयोजन किया

फॉरेस्ट्री डिपार्टमेंट ने प्रांतीज की सनर्सरी में चिंतन शिविर का आयोजन किया

साबरकाठा 13/01/2026 को, डिप्टी कंजर्वेटर ऑफ़ फॉरेस्ट्स डॉ. धवलकुमार गढ़वी, सोशल फॉरेस्ट्री डिपार्टमेंट साबरकांठा के गाइडेंस में, असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ़ फॉरेस्ट्स बी.सी. डाभी की अध्यक्षता में और एम.आर. मालम एरिया फॉरेस्ट ऑफिसर, एक्सटेंशन रेंज तलोद और ए.एस. प्रजापति एरिया फॉरेस्ट ऑफिसर, एक्सटेंशन रेंज प्रांतिज की मौजूदगी में, एक्सटेंशन रेंज प्रांतिज की सलाल नर्सरी में एक चिंतन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें एक्सटेंशन रेंज तलोद और एक्सटेंशन रेंज प्रांतिज के सभी स्टाफ, डेली वर्कर और रेंज ऑपरेटर मौजूद थे। जहां वन विभाग से संबंधित कर्मचारी परेड का आयोजन किया गया साथ ही वन विभाग से संबंधित परियोजना जैसे पट्टी वृक्षारोपण, सिंचित ग्राम वन, असिंचित ग्राम वन जैसे ग्राम पंचायत प्रस्ताव प्राप्त करना, वृक्षारोपण किए जाने वाले क्षेत्र का सर्वेक्षण करना, उपचार मानचित्र तैयार करना, सफाई, गड्ढे, कांटेदार तार की फैंसिंग, फ्रेंच, थोरवाड़ फैंसिंग के साथ ही नर्सरी पौधा संवर्धन, बीज संग्रहण से लेकर उच्च गुणवत्ता की मिट्टी व खाद उपलब्ध कराना, पॉलिथीन बैग भरना व बीज बोने की जानकारी देना, पौधा संवर्धन व पौधा रख-रखाव व देखभाल पर आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया साथ ही सदर कर्मचारी व रोजमदार को पवित्र उपवन, पंचरत्न ग्रामवाटिका, वैंकवाच, नमो वद वन जैसे मॉडलों में उच्च लक्ष्य प्राप्त करने व अच्छे अनुपात में अधिक पेड़ लगाने के बारे में आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया साथ ही वन विभाग की संबंधित योजना में किए जाने वाले सिविल कार्य जैसे वनकुटीर, पाथवे, गजेबो, पाकबेड़, सी.सी. रोड आदि के बारे में कर्मचारियों को किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी गई। साथ ही, रेंज लेवल पर तैयार पौधों जैसे सड़क किनारे पेड़ (स्ट्रिप प्लांटेशन), गांव के जंगल में बचे हुए पेड़ों को मार्क करने का तरीका, लॉटरी का तरीका, आदि के बारे में ज़रूरी गाइडेंस दी गई।

सदर कैंप में वाइल्डलाइफ क्राइम के बारे में जानकारी दी गई और वाइल्डलाइफ को पकड़ने, उनका इलाज करने और छोड़ने के तरीके के बारे में ज़रूरी गाइडेंस दी गई। साथ ही, असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट्स ने रेंज स्टाफ और रोजमदार को विंटर जैकेट बांटी। इस कैंप में सोशल फॉरेस्ट्री डिपार्टमेंट से जुड़ी स्कीमों का बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार करने के तरीके के बारे में गाइडेंस दी गई, ताकि तालुका इलाके की आम जनता ज़्यादा से ज़्यादा फायदा उठा सके और ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ लगाकर उन्हें बचा सके।

रिपोर्टर: जीतूभा राठौड़ साबरकाठा गुजरात