आज दिनांक 16 नवंबर 2023 दिन बुधवार सऊदी अरब मक्का मदीना 54 लोगों का काफिला पीलीभीत से रवाना हुआ उमरा करने के लिए अचानक से पीलीभीत जंक्शन पर सैकड़ो की तादात में लोग अपने-अपने लिए मदीना जाने वालों से दुआएं करवाने के लिए प्लेटफार्म पर पहुंचे और पीलीभीत सहित पूरे मुल्क के लिए अमन और चैन की दुआ करने के लिए कहा 54 लोगों का काफिला पीलीभीत से चलकर दिल्ली रवाना हुआ 17 नवंबर 2023 को सुबह 11:00 हवाई जहाज से सऊदी रवाना होगा मक्का मदीना के लिए दिल्ली क्राइम प्रेस एरिया एडवाइजर रिपोर्टर लियाकत भाई पीलीभीत