INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

5,000 रुपये की रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई

5,000 रुपये की रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार,एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई

बदायूं:बिसौली तहसील में तैनात राजस्व लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी लेखपाल का नाम सतीश चन्द्र शर्मा बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लेखपाल द्वारा एक प्रकरण में काम करने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही थी। पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन विभाग ने जाल बिछाया और तय योजना के तहत आरोपी को रिश्वत लेते समय पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। एंटी करप्शन टीम आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।
इस कार्रवाई से तहसील क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और सरकारी दफ्तरों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।

संवाददाता : ए.के.सोनी