INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

दिल्ली क्राइम प्रेस के नेशनल एडवाइजर रहमत खान के दूसरी आईडी से स्टेट एडवाइजर की पोस्ट प्राप्त करने पर हुआ सेलिब्रेशन

दिल्ली क्राइम प्रेस के नेशनल एडवाइजर रहमत खान के दूसरी आईडी से स्टेट एडवाइजर की पोस्ट प्राप्त करने पर हुआ सेलिब्रेशन

  • - दिल्ली क्राइम प्रेस की तरफ से दिया गया 50 हजार की बाइक व 10 हजार रैंक अचीव बोनस
  • - स्टेट एडवाइजर की पोस्ट अचीव करने के बाद बुधवार को किया गया सेलिब्रेशन

दिल्ली क्राइम प्रेस के लीडर रहमत खान ने अपनी सेकेंड आईडी से स्टेट एडवाइजर की रैंक अचीव कर ली है वे पहली आईडी से नेशनल एडवाइजर की रैंक अचीव कर चुके हैं। स्टेट एडवाइजर की रैंक अचीव करने पर रहमत खान को दिल्ली क्राइम प्रेस की तरफ से 50 हजार तक की बाइक व 10 हजार का रैंक अचीव बोनस दिया जाना था। इसके स्थान पर रहमत खान ने वन प्लस 11 फोन लिया है। रहमत खान की इस उपलब्धि को लेकर आज बुधवार को दिल्ली क्राइम प्रेस के लक्ष्मी नगर स्तिथ मुख्यालय में सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिल्ली क्राइम प्रेस के डायरेक्टर अनिल सेठी, सीनियर लीडर राजकुमार कश्यप, अशोक कुमार, वीरेंद्र सिंह बघेल, रामनाथ, अनीता सिंह, श्यामलाल व अन्य लोग मौजूद रहे।