उ प्र कुशीनगर पड़रौना में मिलाद-उन-नबी के त्यौहार पर जुलूस निकाला गया ,जो काफी शांति पूर्ण से सम्पन्न हुआ
राज हुसैन/कुशीनगर पड़रौना मे आज दिनाँक 28 सितंबर को मिलाद-उन-नबी का त्यौहार मनाया गया | इसी दिन इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद का जन्म हुआ था और ये इस्लाम धर्म का सबसे खास त्यौहार है | पैगंबर मोहम्मद आज ही के दिन पैदा हुए थे और आज ही के दिन उनका निधन हुआ था | कुशीनगर पड़रौना मे छावनी से लेकर पूरे पड़रौना में काफी भारी जुलूस निकाला गया जिसमें सभी मुसलमान भाइयों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और बड़े ही शांति पूर्वक से जुलूस सम्पन्न हुआ |