रामलला प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्ष गांठ पर सबलपुर बीतरा में भक्ति की लहर: ग्रामवासियों ने लगाया विशाल भंडारा
सबलपुर बीतरा,22जनवरी 2026 आज पूरे देश में अयोध्या के भव्य राम मंदिर में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तीसरी वर्षगांठ धूमधाम से मनाई जा रही है। 'जय श्री राम' के उद्घोष और भक्ति की लहर हर तरफ फैली हुई है। इसी पावन अवसर पर सबलपुर बीतरा के मोहल्ला जोशियान में प्राचीन शिव मंदिर के सामने स्थानीय ग्रामवासियों ने एक हृदयस्पर्शी *विशाल भंडारा* का आयोजन किया।
- *हवन*: सुबह 9:00 बजे
- *भंडारा*: दोपहर 12:00 बजे
निवेदक: समस्त ग्रामवासी स्थान: शिव मंदिर, मोहल्ला जोशियान, सबलपुर बीतरा ग्रामवासी बताते हैं कि रामलला के आशीर्वाद से ही यह छोटा-सा मोहल्ला आज राममय हो गया है। हवन की सुगंध, भजन-कीर्तन और दोपहर में लगने वाले भंडारे में सैकड़ों लोग शामिल हो रहे हैं। यह आयोजन सिर्फ भोजन वितरण नहीं, बल्कि सामुदायिक एकता, राम भक्ति और पड़ोसियों के बीच प्रेम का प्रतीक बन गया है। राष्ट्रीय स्तर पर आज अयोध्या में लाखों श्रद्धालु जुटे हैं, मंदिर परिसर बहु-मंजिला आस्था का केंद्र बन चुका है। लेकिन गांव-गांव तक यह उत्सव पहुंच रहा है – ठीक वैसे ही जैसे रामलला का आशीर्वाद हर घर तक पहुंचा है। स्थानीय लोग कहते हैं, "राम आए हैं, अब हर गली अयोध्या बन गई है।"
रिपोर्ट - लव कुमार