INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

मुजफ्फरनगर सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए एसपी सिटी नो हेलमेट नो हाईवे यातायात नियमों के लिए शपथ दिलाते हुए

मुजफ्फरनगर सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए एसपी सिटी नो हेलमेट नो हाईवे यातायात नियमों के लिए शपथ दिलाते हुए

नो हेलमेट - नो हाईवे” अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर, मुजफ्फरनगर द्वारा सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से हाईवे पर दो पहिया वाहन चालकों को किया गया जागरुक, यातयात नियमों के पालन करने हेतु दिलायी गयी शपथ।
मुजफ्फरनगर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा वाहन चालकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता एवं स्वभाव में सकारात्मक परिवर्तन लाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे नो  हेलमेट-नो हाईवे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर  सत्यनारायण प्रजापत द्वारा थानाक्षेत्र नई मण्डी के अन्तर्गत हाइवे पर दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने तथा यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरुक किया गया, वहीं हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन चलाने वाले चालकों की प्रशंसा करते हुए उनकी सराहना की गई तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले आदतन वाहन चालकों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लाई गयी। साथ ही मौके पर उपस्थित आमजन एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन करने हेतु शपथ दिलायी गयी। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नई मण्डी  राजू कुमार साव, प्र0नि0 नई मण्डी बृजेश कुमार शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
अपील- मुजफ्फऱनगर पुलिस समस्त वाहन चालकों से अपील करती है कि वे अपनी एवं दूसरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात नियमों का पूर्ण पालन करें, दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट का प्रयोग करें, निर्धारित गति सीमा का पालन करें तथा सुरक्षित एवं जिम्मेदार नागरिक बनें।


 रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी