सड़क पर घूम रहे बेसहारा लोगों को नई जिंदगी दे रहे एनजीओ के सदस्य
निर्भाउ लाइव सेवर्स एनजीओ के सदस्य हर रविवार को दिल्ली की सड़को पर रहने वाले लोगों की निशुल्क सेवा करते हैं। एनजीओ के सदस्य बेसहारा लोगों के घाव पर दवा लगाने के साथ उनको जरूरी उपचार उपलब्ध करवाते है। इस रविवार एनजीओ के सदस्यों ने मरघट वाले मंदिर के पास बेसहारा लोगों की सेवा की। एनजीओ में सेवा कर रहे एक सदस्य ने बताया की हम लोग हर रविवार 5 से 6 घंटे निकालकर इन लोगों की सेवा करने आते हैं जिससे हमें काफी खुशी मिलती है। उन्होंने लोगों से भी अनुरोध किया है कि सभी लोग अपनी लाइफ में जरूरतमंदों की मदद करने का एक टारगेट फिक्स करें ताकि इन लोगों की परेशानियां कुछ कम हो सके।
