INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

मुजफ्फरनगर डीएसओ ने भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लेने का दिया आश्वासन।

मुजफ्फरनगर डीएसओ ने भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लेने का दिया आश्वासन

मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर में दिनांक 4 नवंबर, दिन मंगलवार को मुजफ्फरनगर डीएसओ (जिला पूर्ति अधिकारी) हरिओम उपाध्याय से मुलाकात कर समाचार पत्र देने पहुंचे दिल्ली क्राइम प्रेस रिपोर्टर निखिल सैनी व महेश कुमार प्रजापति। जिस दौरान आमजन को राशन प्राप्त करने में निःशुल्क राशन वितरण प्रणाली के अंतर्गत आ रही है समस्याओं के बारे में डीएसओ मुजफ्फरनगर को अवगत कराया। इसके बाद डीएसओ मुजफ्फरनगर द्वारा आश्वासन दिया गया कि यदि कोई भी जिला मुजफ्फरनगर निवासी जो राशन कार्ड धारक है और किसी भी भ्रष्ट कर्मचारी की लापरवाही से परेशान है, कम राशन प्राप्त कर रहा है, संपूर्ण राशन वितरण समय अवधि में राशन प्राप्त करने में असुविधा का सामना कर रहा है, राशन वितरक कर्मचारियों के अनुचित व्यवहार से परेशान है तो वह कार्ड धारक लिखित में इसकी सूचना डीएसओ कार्यालय में दे सकता है जिस पर डीएसओ मुजफ्फरनगर द्वारा विधिक कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी। इसी बीच मुजफ्फरनगर डीएसओ ने आमजन से अपील की है कि जिसकी केवाईसी अभी के तक नहीं हो पाई है वह सभी जल्द से जल्द अपनी केवाईसी करा ले अन्यथा निशुल्क राशन वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन प्राप्त करने के पात्र नहीं रहेंगे।