मुजफ्फरनगर क्राइम शहर कोतवाली पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके , किया हत्या का खुलासा
खुलासा करने वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने की ₹15000 पुरस्कार देने की घोषणा
जनपद मुजफ्फरनगर थाना क्षेत्र कोतवाली के नयाजूपुरा के ई रिक्शा चालक समीर की हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया , आरोपियों ने ई-रिक्शा की बैटरी लूटने का विरोध करने पर समीर का गला दबाकर हत्या कर दी थी , आरोपी इतने शातिर थे कि खुले पैसे करने के बहाने शराब ठेके पर रोकी और शराब खुद पी और रिक्शा चालक को भी पिलाई , नगर पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण प्रजापत ने आज शहर कोतवाली पुलिस को इस कामयाबी को मीडिया से सांझा करते हुए पूरी घटना का प्रेस वार्ता करके जानकारी दी नयाजूपुरा निवासी 19 वर्षीय समीर इ रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था 12 सितंबर को वह सुबह घर से निकाला लेकिन रात होने तक वापस नहीं आया तो परिजनों ने शहर कोतवाली में उसकी गुमसुदी दर्ज कराई दो दिन बाद समीर की ई रिक्शा लावारिस अवस्था में नई मंडी क्षेत्र के भोपा रोड स्थित मिली लेकिन चालक समीर का कोई सुराग नहीं लग पाया , 23 सितंबर को शाहपुर क्षेत्र में एक सडी गली लास बरामद हुई जिसकी पहचान समीर निवासी नयाजूपुरा के रूप में हुई , शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान ने कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम के साथ शहर क्षेत्र में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगाली सीसीटीवी कैमरे की मदद से पता चला सुशील कश्यप निवासी रथेड़ी और विपुल कुमार उर्फ दीपू निवासी दुर्गनपुर शाहपुर समीर के साथ ई रिक्शा में जाते दिखाई दिए और वापस में यह दोनों ई-रिक्शा लेकर अकेले लौट रहे हैं पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए लूटी गई रिक्शा की बैटरी भी बरामद कराई दोनो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया
रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी