सोनू कश्यप हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन,साथ ही शांतिपूर्ण प्रदर्शन कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग
मुजफ्फरनगर : सोनू कश्यप हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं और संगठनों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में 16 जनवरी को हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लेने और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि 16 जनवरी 2026 को मेरठ में सोनू कश्यप के समर्थन में एक शांतिपूर्ण और अहिंसक धरना दिया गया था। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि प्रशासन ने उस समय आश्वासन दिया था कि किसी पर कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की जाएगी, लेकिन इसके बावजूद अगले ही दिन धारा 163 BNS के तहत निराधार मुकदमे दर्ज कर दिए गए। इसे संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन बताते हुए कार्यकर्ताओं ने भारी रोष व्यक्त किया है। इस दौरान संगठनों ने सरकार के सामने चार मुख्य मांगें रखी हैं जिसमेंमृतक सोनू कश्यप के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलाना, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाना, सोनू कश्यप हत्याकांड की निष्पक्ष सीबीआई (CBI) जांच कराना, सामाजिक कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए गए मुकदमे तत्काल प्रभाव से वापस लिए जाना शामिल हैं।कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इन मांगों पर उचित कार्यवाही नहीं की गई और दर्ज मुकदमे निरस्त नहीं हुए, तो पूरे प्रदेश के हर जिले में शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन और भूख हड़ताल शुरू की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस दौरान कश्यप एकता क्रांति मिशन सामाजिक संगठन के पदाधिकारी, गौरक्षक दल से निखिल कश्यप, जिला मीडिया प्रभारी सचिन कश्यप व कश्यप समाज के समस्त अधिवक्ता मौजूद रहे।
रिपोर्टर: निखिल सैनी, मुजफ्फरनगर

