सारा समृद्धि पार्क में गणपति मंदिर निर्माण के दौरान कलश-ध्वजारोहण कार्यक्रम
रोटेगाव : सारा समृद्धि पार्क परिसर में गणपति मंदिर का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसी क्रम में मंदिर में कलश एवं ध्वजारोहण का धार्मिक कार्यक्रम श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर सोसायटी की महिलाओं द्वारा विधिवत ध्वज पूजा की गई।
कार्यक्रम में सोसायटी इंचार्ज सानप सर सहित सारा समृद्धि पार्क की अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं। पूजा-अर्चना के दौरान मंदिर निर्माण कार्य के निर्विघ्न एवं सफल पूर्ण होने की कामना की गई, जिससे पूरे परिसर में भक्तिमय वातावरण बना रहा।
इस धार्मिक आयोजन से सोसायटी के नागरिकों में उत्साह का माहौल देखा गया। सभी ने मिलकर गणपति मंदिर निर्माण कार्य को सहयोग देने तथा भविष्य में भी ऐसे सामूहिक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प व्यक्त किया।
वैजापुर संवाददाता : अशोक एम. वर्णे