INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

दोन वोट वहीस्कार में प्रशासन ने भयंकर फुर्ती दिखाई

दोन वोट वहीस्कार में प्रशासन ने भयंकर फुर्ती दिखाई

बिहार पश्चिमी चंपारण प्रखण्ड राम नगर में दोन मे पिछले 4 महीने से पूरे ग्राम वासी द्वारा वोट बहिष्कार का जन आंदोलन चलाया जा रहा हैl  ग्राम वासियों का कहना है कि यहां पर प्रशासन का कोई भी व्यक्ति,  विधायक नहीं आया l वोट डालने के 5 दिन पहले प्रशासन से प्रखण्ड राम नगर के BDO अजित कुमार, CO वेद प्रकाश, कोआर्डिनेटर श्रीमती जानकी कुमारी, BPM श्रीमती रतन प्रिया कुमारी बेतिया से ये सभी पदाधिकारी पूरे दोन मे भ्रमण किए l  उन लोगों के समाने दोन वासियों द्वारा नेट प्राब्लम, बिज़ली, पानी, सड़क आदि समस्या सामने रख कर वोट वहिष्कार का प्रस्ताव रखा l  प्रशासन द्वारा दोन के समस्याओं को अनदेखी की जा रही है, जब कि दोन वासी भी इसी भारत के नागरिक हैं l दोन वासियों का कहना है कि राम नगर जाने मे 3 घंटा लगता है जबकि बाढ़ बारिश मे 22 घंटा लाग जाता है l जो भी प्रशासन के लोग आए थे उनको बिज़ली, पानी, नेट, सड़क, पुल पुलिया की समस्या नहीं दिखा बस वोट वहिष्कार मत करो l दिल्ली क्राइम प्रेस संबंधित प्रशासन के अधिकारियों से निवेदन करता है कि दोन वासियों  के समस्या को नज़रंदाज न करते हुए समाधान करने का प्रयास करें क्योंकि ये भी भारत के नागरिक हैं इनका भी अधिकार बनता है l


रिपोर्टर हरिंद्र शर्मा  दिल्ली क्राइम प्रेस