INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

जयपुर के वार्ड नंबर 94 चेयर मैंन रोड सांगानेर पर फैक्टरिओ के गंदे पानी की वजह बना मुसीबत

जयपुर के वार्ड नंबर 94 चेयर मैंन रोड सांगानेर पर फैक्टरिओ के गंदे पानी की वजह बना मुसीबत

 सांगानेर क्षेत्र में स्थित बावड़ी का बास, बाजरी की तलाई रोड वार्ड नंबर 94 की, जहां पर पिछले दो महीने से सिविल लाइन का काम चालू है जिसकी वजह से रोड टूट गई है और अब उसमें कुछ फैक्ट्री के लोग और अन्य घरेलू आवासीय लोग अपना गंदा पानी रोड पर छोड़ रहे हैं जिससे कीचड़ , दलदल की स्थिति बन गई है इस कारण आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है स्कूल के बच्चे दो पहिया वाहन सभी को आने-जाने में समस्या हो रही है रोज कोई ना कोई इस कीचड़ दलदल के अंदर गिर ही जाता है, इसके लिए हमने नगर निगम और प्रशासन को कई बार अवगत करा लिया गया फिर भी हमारी इस समस्या का कुछ समाधान नहीं हो रहा है

BVC550881RAJESH NAYAK JAIPUR RAJSTHAN