INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

देवी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की निकली गई भव्य शोभा यात्रा

देवी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की निकली गई भव्य शोभा यात्रा

माघ माह महाकुंभ के पावन पर्व पर कोरांव क्षेत्र के टीकर गांव में रविवार को देवी जी के मंदिर की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई क्षेत्र में श्रद्धा भक्ति के साथ लोगो में उल्लास का माहौल रहा,वेदी पूजा,कलश यात्रा व भव्य शोभा यात्रा में देवी के दर्शन को श्रद्धालुओं की लगी हजारों की उमड़ी भीड़ दोपहर दो बजे से शाम छः बजे तक। यह भव्य शोभा यात्रा टीकर शान्ति भवन से ग्राम देवी बुड्ढी मैया,महुवाव मंदिर व सुभाष पंप के पास देवी जी से मिलान/भेट व विधिवत पूजा-अर्चना हुआ। शोभा यात्रा के अध्यक्ष पं० बैजनाथ तिवारी सुपुत्र जटा शंकर तिवारी ने उक्त जानकारी दी.उन्होंने बताया कि देवी झांकी,डी.जे.और आकर्षक नित्य प्रस्तुति आयोजन में उपस्थित होकर अपने जीवन को धन्य बनाएं। आचार्य पं.सज्जन मिश्रा,पं. कृपा शंकर तिवारी,पं.शिवालाल पाण्डेय कार्यकर्ता स्वरूप राजेंद्र तिवारी,रोहित दुबे,रितेश पाण्डेय,शैलेश तिवारी रमेश तिवारी “रूद्र”,राहुल तिवारी,ऋषि पाण्डेय,नैतिक,कपिल आदि लोग मौजूद रहे।