INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता पर हुई फायरिंग

आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता पर हुई फायरिंग

मात्र 24 घण्टे के अंदर सफल खुलासा करते हुए 03 आरोपी  गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमन्चा व मोटर साईकिल बरामद  दिनांक 14.01.2026 को वादी संजय सिंह पुत्र बनारसी दास ग्राम शीपुरा थाना परतापुर मेरठ हाल पता सुशान्त सिटी थाना परतापुर मेरठ ने तहरीर दी दिनांक 14.01.2026 को अपने घर सुशान्त सिटी से पुटठा रोड होते हुए खण्ड विकास कार्यालय नवीन सब्जी मण्डी दिल्ली रोड मेरठ अपनी गाडी स्कॉपियो UP 15 XX XX09 से डयूटी जा रहा था रास्ते में गुननाज नर्सरी के पास मोटर साईकिल से आये अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की नियत से तमन्चे से फायर किया जो वादी की गाडी के बोनट में लगती हुई शीशे में जा लगी जिससे वादी बाल बाल बचे    तथा फायर करने वाला व्यक्ति मौके से भाग निकाला इस सम्बन्ध में वादी ने थाना परतापुर जाकर बनाम अज्ञात मुकदमा पंजीकृत किया गया  थाना परतापुर पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए उच्चाधिकारीगण एसपी सिटी आयुष विक्रम सी ओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना के निर्देशन में 06 टीमो को गठन किया गया तथा सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साधनो से आरोपियों की पहचान 1.सागर पुत्र प्रभुदयाल निवासी लिसाडी थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ, 2.शिवा पुत्र राजेश निवासी रेलवे लाईन निकट अम्बेडकर भवन लिसाडी गेट मेरठ, 3.सुब्हान सैफी पुत्र मौ0 सलीम निवासी नूरनगर निकट रेलवे स्टेशन थाना लिसाडी गेट मेरठ के रूप में हुई थाना परतापुर पुलिस द्वारा आरोपी सागर, शिवा, सुब्हान को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल पल्सर रंग काला न0 UP 12 X XX03 व 01 तमन्चा .315 बोर मय एक खोखा .315 बोर बरामद किया गया  पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा बताया गया कि आरोपी सागर आजाद समाज पार्टी का संस्थापक सदस्य रहा है तथा पार्टी की स्थापना से ही युवा जिलाध्यक्ष पद पर कार्यरत था  संजय सिंह भी पार्टी की स्थापना से ही पार्टी से जुड़े हुए हैं और वर्तमान में पार्टी की राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य हैं आरोपी सागर द्वारा बताया गया कि वादी संजय सिंह पूर्व से ही उसके प्रति द्वेष भावना रखता था तथा पार्टी के कार्यक्रमों में उसे लगातार उपेक्षित करता था और नीचा दिखाने का प्रयास करता था । दिनांक 16.10.2025 को सीसीएस यूनिवर्सिटी, मेरठ में आयोजित पार्टी कार्यक्रम में सागर को आमंत्रित नहीं किया गया था । इसके बावजूद जब सागर कार्यक्रम स्थल पर पहुँचा, तो वादी संजय सिंह द्वारा उसे मंच से अपमानित कर नीचे उतार दिया गया । इसके पश्चात दिनांक 02.11.2025 को सागर को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया । इन घटनाओं से क्षुब्ध होकर सागर द्वारा बदला लेने की भावना विकसित हुई । इसी रंजिश के चलते    सागर ने दिनांक 14.01.2026 को अपने मित्र शिवकुमार उर्फ शिवा पुत्र राजेश निवासी अम्बेडकर भवन थाना लिसाड़ी गेट मेरठ तथा सुब्हान सैफी पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी नूरनगर थाना लिसाड़ी गेट मेरठ के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से उक्त घटना को अंजाम दिया । अभियुक्त द्वारा घटना कारित करने का कारण पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता संजय सिंह द्वारा उपेक्षा, अपमान एवं नीचा दिखाए जाने के कारण बदला लेना बताया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरणः-
1.सागर पुत्र प्रभुदयाल नि0 लिसाडी थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ । 
2.शिवकुमार उर्फ शिवा पुत्र राजेश निवासी अम्बेडकर भवन लिसाडी गेट मेरठ ।
3.सुब्हान सैफी पुत्र मौ0 सलीम निवासी नूरनगर थाना लिसाडी गेट ।
बरामदगी का विवरणः- 
1.घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बजाज पल्सर रंग काला रजि न0 UP 12 CD 1503
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
थानाध्यक्ष अजय शुक्ला थाना परतापुर मेरठ 
2.उ0नि0 मनीष शर्मा एसओजी प्रभारी नगर मेरठ मय टीम
3.उ0नि0 राजकुमार सरोज थाना परतापुर मेरठ                
4.उ0नि0 विनोद कुमार अत्री थाना परतापुर मेरठ  
5.उ0नि0 विकास सिंह थाना परतापुर मेरठ                     
6.है0का0 ब्रहमजीत थाना परतापुर
7.का0 लोकेश कुमार थाना परतापुर मेरठ
8.का0 प्रदीप कुमार थाना परतापुर मेरठ

रिपोर्टर शाहिद हसन मेरठ