INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

भानुकुमारी क्रमांक 1 ग्राम पंचायत स्तर पर 39वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

भानुकुमारी क्रमांक 1 ग्राम पंचायत स्तर पर 39वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।



दिल्ली अपराध पर कूचबिहार से जितेश घोष की रिपोर्ट:- भानुकुमारी क्रमांक 1 ग्राम पंचायत स्तर पर 39वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह खेल आयोजन बक्सिरहाट हायर सेकेंडरी स्कूल भानुकुमारी 1 जोन तुफानगंज 2रा ब्लॉक के मैदान में हो रहा है. इस खेल में भानुकुमारी जोन 1 के कुल 16 स्कूली छात्रों ने भाग लिया। खेल का उद्घाटन भानुकुमारी नंबर 1 ग्राम पंचायत प्रमुख सोमा बागची, बक्सिरहाट उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरोजीत पंडित सहित कई अन्य उपस्थित थे। इस संबंध में विद्यापीठ के प्रधान शिक्षक तपन कुमार अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस की महामारी के चलते पिछले दो साल से कार्यक्रम बंद था, अब छात्र-छात्राएं इस कार्यक्रम को दोबारा खेलकर काफी खुश हैं. । पांचवीं कक्षा की छात्रा मुस्कान परवीन ने कहा कि वह वायरस के कारण पिछले दो साल से खेल नहीं खेल सकी, लेकिन वह फिर से खेलकर बहुत खुश और खुश है |