INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

आनद जिल्ला के पेटलाद शहर में एम.पी.एल 3 पेटलाड मुस्लिम प्रीमियर लीग संगठन पेटलाड द्वारा आयोजित

 

आनद जिला के पेटलाद शहर में एम.पी.एल 3 पेटलाड मुस्लिम प्रीमियर लीग संगठन पेटलाड द्वारा आयोजित।

 

पेटलाद शहर का सबसे रोमांचक नाइट क्रिकेट लिंग एमपीएल थ्री पिछले दो दिनों से चल रहा था जिसका फाइनल मैच 17, 12, 2023 की रात को हुआ। जिसमें (जैम जैम 11) के कप्तान तोफीक मामू विजेता रहे और (दातार 11) के कप्तान फैज़ान काजी उपविजेता रहे। एम.पी.एल.3 के बेस्ट बॉलर तोफीक , बेस्ट बैट्समैन यासीन राणा और फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच अल्बास रहे। इन सभी खिलाड़ियों को टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया तथा विजेता टीम को मुख्य अतिथि वसीम पठान ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। एम.पी.एल.3 का सफल आयोजन शाहिद अली सहित 10 खिलाड़ियों द्वारा किया गया।