शिवसेना की चेतावनी के बाद प्रशासन ने शुरू की अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही
मुजफ्फरनगर : रुड़की रोड पर स्थित एक पीर के अवैध विस्तार और अतिक्रमण को हटाने की शिवसेना की घोषणा के बाद आज पुलिस और प्रशासनिक अमला हरकत में नजर आया। इस मामले को लेकर शिवसेना के पदाधिकारियों और पुलिस प्रशासन के बीच शहर कोतवाली में एक महत्वपूर्ण वार्ता हुई। शिवसेना के प्रदेश महासचिव डॉ. योगेंद्र शर्मा और जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी के नेतृत्व में सैकड़ों शिवसैनिकों ने एएसपी सिद्धार्थ के. मिश्रा और शहर कोतवाल दीपक वर्मा से मुलाकात की। शिवसैनिकों ने अवगत कराया कि रुड़की रोड पर सरकारी भूमि पर बना यह पीर पहले बहुत छोटा और कच्चा था, लेकिन अब इसे अवैध रूप से बड़ा और पक्का बना दिया गया है। आरोप है कि अतिक्रमण के दायरे में सरकारी पेड़ों को भी ले लिया गया है और वहां असामाजिक गतिविधियों व अवैध नमाज की आशंका बनी हुई है। युवा जिला अध्यक्ष शैंकी शर्मा और नगर अध्यक्ष जितेंद्र गोस्वामी ने मांग की है कि इस अवैध निर्माण को तुरंत ध्वस्त किया जाए। साथ ही, वहां वर्षों से हो रही बिजली चोरी की जांच कर दोषियों पर भारी जुर्माना लगाया जाए और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। एएसपी सिद्धार्थ के. मिश्रा ने शिवसेना के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि नेशनल हाईवे-58 के नियमों के तहत पीर द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द ही पूर्ण कार्रवाई की जाएगी। वार्ता के बाद प्रशासन की ओर से मिले आश्वासन पर शिवसैनिकों ने संतोष व्यक्त किया। इस दौरान संगठन के राजेश कश्यप, पुष्पेंद्र सैनी, आशीष शर्मा और बसंत कश्यप सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्टर: निखिल सैनी, मुजफ्फरनगर।