कीचड़ के कारण हो रहे हादसे
सांगानेर क्षेत्र में स्थित बावड़ी का बॉस, वार्ड नंबर 94, बाजरी की तलाई में,कुछ फैक्ट्री और आवासीय लोगों के द्वारा गंदा पानी रोड पर छोड़ने के कारण कीचड़ दलदल जैसी स्थिति बनी हुई है और आज जिसके कारण एक पिकअप नाले में गिर गई है और इस हादसे में ड्राइवर बाल-बाल बचा, हमने इसके बारे में पूर्व में कई बार प्रशासन और नगर निगम को अवगत कराया हुआ है पर हमारी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है
Sanganer Jaipur Rajasthan : BVC550881 Rajesh Nayak